मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बागपत से सांसद रह चुके डॉ. सत्यपाल सिंह ने बागपत बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद, राष्ट्र की सुरक्षा और राजनीतिक जिम्मेदारी को लेकर ऐसा बयान दिया जिसने माहौल गरमा दिया। 21/11 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकी आका जन्नत का हवाला देते हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने आतंकी संगठनों की ब्रेनवॉशिंग तकनीक पर करारा हमला बोलते हुए कहा, “जन्नत में बेहतरीन व्हिस्की मिलती है वो बोतल में नहीं बल्कि बहती शराब की नदियां हैं।

आतंकी कसाब की मनोस्थिति का जिक्र करते हुए बताया, “मोर्चरी में लाशें देखकर कसाब घबरा गया, कुछ मिनट भी वहां रुक नहीं सका जिसे जन्नत का सपना दिखाकर मौत का सौदागर बना दिया गया था।” उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत की एकता और सहनशीलता को चुनौती बताते हुए कहा कि दुश्मनों को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत बदल चुका है और आतंकी ही नहीं बल्कि पाकिस्तान सरकार सहित दूसरे देशों को भी समझ में आ गया है कि जिसके पास शक्ति है जीत उसकी है।

वहीं कांग्रेस द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े करने पर कहा कि जब युद्ध होता है तो हानि दोनो तरफ से होती है। और रही बात कांग्रेस की तो वो संसद में सवाल पूछे सरकार जवाब देगी।               

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights