सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। बुधवार को जनता रोड स्थित प्रीत विहार कॉलोनी में मीडिया एसोसिएशन (रजि.) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सहारनपुर जिलाअध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सवर्प्रथम मीडिया एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय राकेश कश्यप को नमन किया । और उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन के लिए काम करना है । किसी भी सूरत में पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,और हम सभी को ईमानदारी से काम करना है ,और किसी भी तरह की भ्रामिक खबरों का प्रकाशन व प्रसारण नहीं करना है। यदि एसोसिएशन के किसी भी पदाधिकारी व अन्य किसी पत्रकार साथी का उत्पीड़न किया जाता है ।तो उसका जवाब कलम एवं कानूनी तरीके से दिया जाएगा। साथ ही कहा कि एसोसिएशन के अलावा भी यदि कोई पत्रकार साथी एसोसिएशन से मदद की गुहार लगाता है, तो उसका भी पूर्ण तरीके से सहयोग किया जाएगा। कहा कि मीडिया एसोसिएशन का विस्तार किया जा रहा है । यदि कोई पत्रकार साथी सदस्यता ग्रहण करना चाहे तो वह बैठक में आकर नियमानुसार सदस्यता फॉर्म भरकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है। बैठक में मुख्य रूप से सभी कार्यकर्ताओं ने भागेदारी दी। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राकेश कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष धीर सिंह, मीडिया प्रभारी भागवत मेहरा, मोहन कश्यप ,अनिल कश्यप कमल कश्यप,शिवा कश्यप, शकील अहमद सोनिया, जिला उपाध्यक्ष मुबारक चौधरी, व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष जयवीर राणा सहित अन्य क्षेत्रों से आए काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।