सीकर के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीकर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक के बीच बैठक के दौरान जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। दोनों नेताओं में यह बहस पानी निकासी के मुद्दे पर हुई। इसके बाद दोनों नेताओं को वहां मौजूद अधिकारियों और पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर शांत करवाया। इस दौरान सीकर की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत भी मौजूद थी। विवाद बढ़ने पर डोटासरा ने विधायक से कहा कि आप अपनी सीमा में रहकर बात कीजिए।
सीकर के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक बैठक ले रही थी। इस दौरान पानी के निकासी के मुद्दे पर डोटासरा ने पारीक पर अधिकारियों की साइड लेने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों नेता करीब 10 मिनट तक आपस में बहस करते रहे। नवलगढ़ रोड़ जल निकासी और नवलगढ़ रोड पुलिया प्रोजेक्ट को लेकर डोटासरा ने वहां मौजूद अधिकारियों से जवाब मांगा।
इस दौरान पारीक के अधिकारियों का पक्ष लेने पर डोटासरा ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप अधिकारियों का पक्ष मत लीजिए। इसके बाद बात यहां तक बढ़ गई कि पारीक ने डोटासरा से कहा कि आप अपने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा का ध्यान रखो।
पारीक बोले- रात की 12 बजे तक करते हैं माॅनिटरिंग
डोटासरा ने आगे कहा कि मेरा आवास सीकर में नवलगढ़ रोड़ पर है। मैं और सभापति रात को 12-12 बजे तक शहर में चल रहे विकास कार्यों की माॅनिटरिंग करते हैं। इस पर डोटासरा ने पारीक से कहा कि आप अपनी सीमा में रहिए।