मुंबई बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में आठ जुलाई को अदालत में बड़ी जानकारी साझा की है। मुंबई पुलिस के मुताबिक पीड़िता कावेरी नखवा को आरोपी राजर्षि बिदावत ने बांद्रा-वर्ली सी लिंक से ठीक पहले कुचल दिया था। आरोपी महिला को कुचलने के बाद नहीं रुका। आरोपी महिला को घसीटते हुए वहां ले गया और दोनों भाग गए। ये जानकारी पुलिस की जांच में सामने आई है।
पुलिस ने अदालत में ये भी जानकारी दी है कि घटना के समय आरोपी मिहिर ही गाड़ी चला रहा था। वहीं घटना के तत्काल बाद ही उसने ड्राइवर के साथ अपनी सीट को बदल लिया था। पुलिस के मुताबिक महिला को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटने के बाद आरोपी ने ड्राइवर के साथ अपनी सीट की अदला बदली की थी। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मिहिर शाह के पिता और पालघर शिवसेना नेता राजेश शाह ने अपने बेटे की फरारी सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी और उन्होंने अपराधी वाहन को वहां से हटाने की भी योजना बनाई थी।
पुलिस ने बताया कि मिहिर शाह (24) जो फिलहाल फरार है, कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू लग्जरी कार चला रहा था, जिसने रविवार सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में कावेरी नखवा (45) को टक्कर मार दी और उनके पति प्रदीप को घायल कर दिया। राजर्षि बिदावत, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, बीएमडब्ल्यू कार में सवार दूसरा व्यक्ति था।