भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित महासंपर्क अभियान की तैयारी के लिए शुक्रवार को कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र तथा अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठकें संपन्न होंगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय के अनुसार 19 मई को प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी साकेत नगर, कानपुर में कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक का उद्घाटन करेंगे। वहीं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह एसआर कॉलेज, बक्शी का तालाब लखनऊ में अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक का उद्घाटन करेंगे।