मिलिट्री इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई। जैसलमेर के पोकरण से मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पांच संदिग्ध को गिरफ्तार किया। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने जब इनकी तलाशी ली तो इन आरोपियों के पास से आर्मी की फर्जी आईडी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लाठी थानाक्षेत्र के सोढ़ाकोर टोल नाके पर की गई है। मिलिट्री इंटेलिजेंस इन पांचों के संदिग्धों के पास से फर्जी आईडी के साथ रुपए भी बरामद किए। पुलिस इन पांचों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है जिस कार में यह सभी आरोपी सवार थे, उस पर आर्मी लिखा हुआ था। पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस इन पांचों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। खबर अभी अपडेट की जा रही है।