सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। एसएसपी के दिशा निर्देशन में आज थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों व जिम्मेदार लोगों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा कुछ कानूनों में प्रावधान किया है। तो कुछ नई धाराएं लागू की गई है।जिनके विषय मे आपको जानकारी होनी चाहिए, वही दूसरी ओर सरकार के आदेशो व प्रशासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए श्रावण माह में शुरू होने वाली कावंड़ यात्रा के विषय मे भी जानकारी देते हुए बताया क्षेत्र मे कांवड के समय मीट व अंडे की दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेंगी वहीं शराब की दुकानों के सामने टैंट यानि प्रदा भी लगाना जरूरी होगा अगर किसी ने भी उल्लंघन करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।वहीं थाना प्रभारी ने कहा कोई भी व्यक्ति जो हुडदंग करता है
या फिर कराना चाहता है उसकी सूचना आप पुलिस को दे ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी ।उससे अलग भी अगर आप कोई सूचना देना चाहते है तो थाने के CUG नम्बर या मेरे प्रशनल नम्बर पर आप कोई भी सूचना साझा कर सकते है।उन्होंने क्षेत्र में अपराधियों,नशा तश्करो,शराब माफियाओं को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी थाना क्षेत्र को छोड़ दे।क्योंकि कानून से ऊपर कोई नही है।अपराध करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा । वहीं थाना प्रभारी द्वारा ग्राम प्रधान,पूर्व प्रधान, बीडीसी मेंबर व सम्मानित व्यक्तियों की गोष्ठी की गई।