मधुबन थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही को रिश्वत मांगना उस समय भारी पड़ गया, जब पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया। मामला मधुबन थानाक्षेत्र का है, यहां पर मामला निबटाने के लिए रिश्वत मांगना एक सिपाही को भारी पड़ गया। सिपाही का रिश्वत मांगते हुए एक ऑडियो रविवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ऑडियो में वह एक महिला से मामले का निस्तारण करने के लिए रिश्वत मांग रहा था। मामले की पुष्टि होते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सिपाही के खिलाफ जांच की अनुमति दे दी।
गौरतलब है कि नंदौर गांव के एक व्यक्ति ने मधुबन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता सारी संपत्ति को बेचकर उसके बड़े भाई को दे रहे। इसी को रोकने के लिए उसने थाने में प्रार्थनापत्र दिया था। इस मामले में उसके पिता ने एक लिखित समझौता किया था कि सभी अचल संपत्ति का एक चौथाई संपत्ति अपने पुत्र को देगा।
कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक के यहां पिता ने एक तहरीर देते हुए अपने पुत्र पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मधुबन पुलिस को इसकी जांच सौंप कर मामले के निस्तारण का आदेश दिया था। इस मामले की जांच आरक्षी धर्मेंद्र को मिली थी, जिसका मामले को निस्तारण के एवज में रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस संबंध में एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि मधुबन के आरक्षी धर्मेंद्र कुमार का घूस मांगते हुए ऑडियो मिला है। मामले का पता चलते ही सिपाही को निलंबित कर दिया गया है तथा मामले की जांच मधुबन थानाध्यक्ष अभय सिंह को सौंप दिया गया है।