प्रयागराज में इमामबाड़ा गुलाम हैदर की छोटी कर्बला की कई बीघे जमीन पर माफिया अतीक अहमद के गुर्गे कब्जा किए हुए हैं। इसके अलावा लखनऊ के सआदतगंज इलाके में एक अलल औलाद वक्फ के मुतवल्ली ने शिकायत की है कि उनकी वक्फ की करीब दस-बारह बीघे जमीन में से कई वक्फ नम्बर की रजिस्ट्री करवा कर गैर-कानूनी ढंग से प्लाटिंग करवा दी गई।