मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो ने समाज को एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया है। बुधवार को मिर्जापुर के ड्रमण्डगंज थानाक्षेत्र के बहेलिया गांव में एक युवक को मनबढ़ों ने उसके ही घर के सामने पेड़ से उल्टा लटकाकर जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक खुद को बचाने के लिए लोगों से गुहार लगता रहा। उसके मुंह से बार-बार यही आवाज निकल रही थी मर जाईब गुरु हमें उतार ला। आरोप है कि उसे मोबाइल चोरी के आरोप में यह सजा दी गई। वीडियो वायरल हुआ तक मिर्जापुर के प्रशासनिक और पुलिस कार्यालय के फोन घनघनाने लगे, जिसके बाद पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज का एक को हिरासत में लिया है। वहीं युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

मामले की जानकारी के बाद सीओ लालगंज मंजरी राव मौके पर पहुंची तो पीड़ित की मां फफक के रो पड़ी। पीड़ित जयशंकर बहेलिया (25) की मां चद्रकाली ने बिलखते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर राजेश धरिकार पुत्र नंदलाल, राजेश धरिकार पुत्र बैरागी, छोटू धरिकार पुत्र कैलाश धरिकार और हंसराज पुत्र गौरीशंकर घर पहुंचे और जयशंकर को बाहर बुलाया, जैसे ही उनका बेटा बाहर गया उन लोगों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और फिर उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया और काफी देर तक पीटते रहे। वो उसपर रहम नहीं कर रहे थे।

इस संबंध में सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि चंद्रकली की तहरीर पर राजेश धरिकार पुत्र नन्दलाल धरिकार निवासी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज जिला मीरजापुर, राजेश धरिकार पुत्र बैरागी निवासी ग्राम देवहट थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, छोटू धरिकार पुत्र कैलाश धरिकार निवासी ग्राम भटपुरवा थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरापुर और हंसराज पुत्र गौरीशंकर धरिकार निवासी ग्राम महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज के विरुद्ध संबंधित धराओं में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर राजेश धरिकार पुत्र नन्दलाल धरिकार निवासी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज जिला मीरजापुर को हिरासत ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही यही। अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights