मामले की जानकारी के बाद सीओ लालगंज मंजरी राव मौके पर पहुंची तो पीड़ित की मां फफक के रो पड़ी। पीड़ित जयशंकर बहेलिया (25) की मां चद्रकाली ने बिलखते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर राजेश धरिकार पुत्र नंदलाल, राजेश धरिकार पुत्र बैरागी, छोटू धरिकार पुत्र कैलाश धरिकार और हंसराज पुत्र गौरीशंकर घर पहुंचे और जयशंकर को बाहर बुलाया, जैसे ही उनका बेटा बाहर गया उन लोगों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और फिर उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया और काफी देर तक पीटते रहे। वो उसपर रहम नहीं कर रहे थे।
इस संबंध में सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि चंद्रकली की तहरीर पर राजेश धरिकार पुत्र नन्दलाल धरिकार निवासी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज जिला मीरजापुर, राजेश धरिकार पुत्र बैरागी निवासी ग्राम देवहट थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, छोटू धरिकार पुत्र कैलाश धरिकार निवासी ग्राम भटपुरवा थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरापुर और हंसराज पुत्र गौरीशंकर धरिकार निवासी ग्राम महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज के विरुद्ध संबंधित धराओं में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर राजेश धरिकार पुत्र नन्दलाल धरिकार निवासी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज जिला मीरजापुर को हिरासत ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही यही। अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।