कंगना ने हरिद्वार में गंगा आरती की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो के साथ कंगना ने लिखा है- मन पावन हो गंगा में डूबे, नहाए।
कंगना ने शिवलिंग की पूजा करते और गंगा में गुलाब के फूल बहाते हुए भी फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज में कंगना ऑफ व्हाइट साड़ी पहनें नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
मंदिर के दर्शन और आरती करने के बाद एक्ट्रेस ने फालूदा कुलड़ी का मज़ा लिया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- @umesh_mla भैया थैंक यू क्लॉक टावर के सामने वाली केसर फालूदा कुल्फी के लिए यम… #dehradoon।
इस दौरान कंगना ने पॉलिटिक्स को लेकर सवालों के भी जवाब दिए। इतना ही नहीं 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की।
लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट क्या होगा? इसे लेकर सवाल किया गया तो कंगना ने कहा- वही जो 2019 में रहा। 2019 लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में NDA ने 352 सीट जीती थी और सत्ता पर काबिज हुई थी। कंगना का इशारा इसी ओर था। उनके मुताबिक इस बार भी राज उनका ही कायम रहेगा। कंगना की इन फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।