मुज़फ्फरनगर। भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में “मातृ सम्मेलन “कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शिका के रूप में डॉक्टर रंजीत जैन( डीएवी डिग्री कॉलेज मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर) जी ने बताया कि बालिकाओं की यह जो अवस्था है उसमें हारमोंसल चेंज के कारण उनके जीवन व व्यवहार मे जो बदलाव आते हैं ,इन कारणो से जो समस्याएं उत्पन्न होती है उनका निवारण सही प्रकार से किया जाये , सही पोषण किया जाए ,जिससे उनका शारीरिक मानसिक व संवेगात्मक स्वास्थ्य अच्छा रहे। जिसके लिए इन्होंने मनोवैज्ञानिक विधियां व सामान्य उपाय बताए।
इस अवसर पर आचार्या श्रीमती अर्चना त्यागी व सीमा सिंह जी ने पटका पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर डॉक्टर साहिबा का स्वागत किया अर्चना शर्मा जी व पारूल चौधरी जी ने मीडिया विभाग संभाल और कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में सभी माताओं का किस प्रकार से विद्यालय के साथ अच्छा सहयोग बना रहे उसके सुझाव दिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान प्रमोद कुमार तिवारी जी एवं उप प्रबंधक श्रीमान अरविंद कुमार मित्तल जी उपस्थित रहे।