सहारनपुर। चैत्र माह के नवरात्रों के अवसर पर आज माता सकंद की पूूजा अर्चना कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने भजनों के माध्यम से मां की महिमा का गुणगान किया।
सुभाष नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में चैत्र माह के नवरात्रों के अवसर पर आज माता सकंद की पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रीमती शालिनी चावला व सुमन पट्पटीया ने माता रानी के रसीले भजन सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूरदराज से आई महिलाओं ने मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। माता रानी के जयघोष से पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर श्रीमती पूनम दत्ता ने कहा कि मां के आंचल में आने के बाद हर व्यक्ति सभी दुखों से दूर हो जाता है जो सच्चे मन से मां के दरबार में आते हैं उसका बेड़ा पार हो जाता है। सभी श्रद्धालु देर शाम तक भजनों का आनंद लेते रहे। माता शेरावाली की अद्भुत प्रतिमा श्रद्धालुआंे के आस्था का केन्द्र बनी हुयी थी। भजन संध्या में मुख्य रूप से संतोष चानना, उमा गुलाटी, कौशल खुराना, ललिता शर्मा, स्नेह लता, ममता मदान, कुसुम राणा आदि उपस्थित रहे।