झारखंड के गिरिडीह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां शादी के दूसरे दिन विवाहित लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शादी के अगले दिन सोनम ने लगाई फांसी
मामला जिले के घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के पछरियाडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि सोनम कुमारी नामक युवती की परिजनों ने धूमधाम से शादी की गई। विदाई के बाद वह अपने ससुराल भी चली गई। अगले दिन विवाहित सोनम कुमारी अपने पति के साथ अहरोत-बहरोत रस्म पूरा करने अपने मायके आई हुई थी। इस दौरान सोनम ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
सामने आई ये वजह
कहा जा रहा है कि सोनम का किसी युवक के साथ प्रेम- प्रसंग चल रहा था, लेकिन माता-पिता ने सोनम की शादी किसी और के साथ करा दी। इस बात से आहत होकर सोनम ने आत्महत्या कर ली। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
