मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती का अधजला शव मिला। युवती का अधजला शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। फिलहाल, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान मुंडाली के मऊ खास निवासी टीशा(21) के रूप में हुई है। यह मामला देहात इलाके भावनपुर के छीलोरा गांव का है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। दरअसल, युवती की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया है उपलों के बीच से शव मिलने की खबर ने सबको झंकझोर दिया है। मौके पर पहुंचे लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची। मौके पर पहुंचे पिता ने शव की पहचान की और बताया कि बेटी अपनी मां से झगड़कर घर से निकली थी। फिलहाल, फॉरेंसिक टीम सबूत इकठ्ठा करने में जुटी हुई है।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, SP देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि युवती के अधजले शव की जानकारी मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है। यह बात भी सामने आ रही है कि युवती के एक हाथ पर लाल रंग का कलावा बंधा हुआ है।