सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर तीन हत्यारोपी को किया गिरफ्तार। दिनांक 31.03.24 को वादिया श्रीमती शेलो पत्नी स्व कलम सिह निवासी ग्राम पिलखनी थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर ने एक लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त आर्यन पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम पिलखनी थाना रामपुर मनिहारान द्वारा वादिया के पति कलम सिह की गोली मारकर हत्या करने के सम्बन्ध मे थाना रामपुर मनिहारान पर पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में उक्त घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इसी आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक रामपुर मनिहारान के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण अंशुल पुत्र रमेश निवासी फतेहचन्दपुर थाना तीतरो जिला सहारनपुर व अरुण पुत्र रामकुमार निवासी फतेहचन्दपुर थान तीतरो जिला सहारनपुर तुरमतखेड़ी के मोड़ रजवाहे की पुलिया के पास से अभियुक्त आर्यन पुत्र निगम निवासी ग्राम पिलखनी थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को भांकला रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो देशी तमंचे जिन्दा कारतूस 315 बोर,तीन मोबाईल फोन तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी। बरामदी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 120बी भादवि व 3/25/27 शस्त्र अधि० की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ का विवरणः- पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त आर्यन उपरोक्त ने बताया कि मेरी माँ की हत्या मेरे पिता निगम पुत्र प्रमोद निवासी उपरोक्त ने वर्ष 2006 मे की थी। मेरे पिता उक्त मुकदमे में वर्ष 2022 माह अक्टूबर मे सजा काटकर जेल से बाहर आये थे और आधी जमीन लगभग 50 बीघा पर कब्जा कर लिया था। जिसमे से मेरे पिता ने 04 बीघा जमीन बेच दी और 03 बीघा जमीन का ब्याना ले लिया था। जमीनी विवाद के कारण अकसर मुझमें व मेरे पिता में झगड़ा होता रहता था। मैंने अपनी मां की हत्या का बदला लेने व पूरी जमीन पर कब्जा करने के लिये अपने पिता निगम की हत्या करने का प्लान बनाया। मुझे मेरे एक साथी ने मेरे पिता की हत्या करने के लिये दो व्यक्तियों अंशुल व अरूण से मुलाकात करायी तथा हमारा सौदै 5 लाख रूपये में तय हुआ। जिसके लिये मैने 50 हजार रुपये अंशुल व अरुण को एडवान्स दिये गये जिसमें से 40 हजार नगद व 10 हजार फोन-पे द्वारा दिये। दिनांक 31.03.24 को अंशुल व अरुण मोटरसाईकिल से पिलखनी आये और मेरे पिता निगम की ट्यूबैल के पास बने कमरे मे पिछली तरफ से खिड़की से दोनो ने गोली चलाई जिसमे मेरे पिता को कन्धे मे गोली लगी व वहीं पास में खडे कलम सिह के सीने से गोली लगी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

 

एस0एन वैभव पाण्डे क्षेत्राधिकारी नकुड़

निरीक्षक संजीव कुमार एस०ओ०जी० प्रभारी मय एस०ओ०जी० टीम सहारनपुर

नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना रामपुर टीम के साथ

हे0 का0 सोनू शर्मा सर्विलांस टीम सहारनपुर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights