प्रयागराज के नए यमुना ब्रिज से सोमवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक महिला ने छलांग लगा दी। इससे पुल से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर डूब रही महिला को बचा लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूछताछ करने के बाद परिजनों को सूचना दी। आनन फानन में पहुंचे बेटे और भाई को पुलिस ने महिला को सुपुर्द कर दिया।
करछना थाना क्षेत्र के तेलीपुरा गांव निवासी संतरा देवी पत्नी लाल बहादुर ने सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे के करीब नए यमुना पुल से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला काफी देर से पुल पर इधर उधर घूम रही थी। इसके बाद एकाएक उसने नदी में छलांग लगा दी। यह देख बड़ी संख्या में राहगीज जुट गए।
सूचना पाकर घाट पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल महिला को बाहर निकाला। पुलिस भी पहुंच गई। जानकारी होते ही महिला का बेटा और भाई भी पहुंच गए। महिला के बेटे ने बताया कि मां की मानसिक हालत काफी दिनों से ठीक नहीं चल रही है। उसका उपचार चल रहा है। आज वह सुबह भटक कर प्रयागराज पहुंच गई।