महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ गए हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र प्रस्तुत किया है। यह घोषणा पत्र आम आदमी के विचारों को ध्यान में रखते हुए और उसकी प्रगति की चिंता करते हुए बनाया गया है। गरीबों के कल्याण के लिए कई वादे इस घोषणा पत्र में किए गए हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्यारी बहन योजना के तहत दी जाने वाली 1500 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया है। यानी हर महिला के खाते में लगभग 25 हजार रुपये हर साल जमा होंगे।
इसके अलावा भी किसान सम्मान योजना के तहत हर किसान भाई को वर्तमान वार्षिक 12 हजार रुपये की जगह पंद्रह हजार रुपये देने का वादा भाजपा ने किया है। हर गरीब का सपना पूरा होगा ऐसा आश्वासन इस घोषणा पत्र में दिया गया है। वृद्ध पेंशन धारकों को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा भाजपा ने किया है, यानी यह राशि हर साल लगभग 25000 होगी। राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर रखने का वादा भाजपा ने किया है। महाराष्ट्र में दस लाख छात्रों को हर महीने दस हजार रुपये देने का वचन भी भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने के लिए 45 हजार गांवों में संपर्क सड़कें बनाने की बात भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की परिवहन सुविधाएं और अधिक सक्षम होंगी।
आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए
जमीनी स्तर पर काम करने वाली आंगनवाड़ी और आशा सेविकाओं को हर महीने पंद्रह हजार रुपये मिलेंगे, ऐसा आश्वासन भाजपा के घोषणापत्र में दिया गया है। किसानों के कृषि बिजली पंपों का बिल शून्य रुपये महायुति ने पहले ही कर दिया है। भविष्य में बिजली बिल में 30 प्रतिशत कटौती होगी और सौर ऊर्जा पर जोर देने का भाजपा का इरादा है। आगामी विधानसभा चुनावों के बाद सौ दिनों में “विजन महाराष्ट्र 2029” प्रस्तुत करने का भाजपा ने कहा है और महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का आश्वासन भी भाजपा का यह घोषणापत्र देता है।
भविष्य का जमाना तकनीक के आधार पर निर्भर होगा। “मेक इन महाराष्ट्र” के अंतर्गत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके नागपुर, पुणे, नासिक और ऐसी शहरों को एक धागे में बांधने की कोशिश भी भाजपा के घोषणापत्र में उल्लेखित की गई है। मेक इन महाराष्ट्र के अंतर्गत नागपुर, पुणे और नासिक में एरोस्पेस हब बनाने का भाजपा का इरादा है।
सोयाबीन का मिलेगा 6 हजार रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य
भाजपा ने कृषि के लिए आवश्यक खादों पर राज्य और वस्तु सेवा कर छूट देने और सोयाबीन को प्रति क्विंटल छह हजार रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का आश्वासन दिया है। साथ ही अगले तीन वर्षों में 50 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए 500 बचत समूहों हेतु 1000 करोड़ रुपये का घूर्णी निधि भाजपा उपलब्ध कराएगी। अक्षय अन्न योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज देने का आश्वासन भाजपा ने दिया है। इसके साथ ही महारथी और अटल टिंकरिंग लैब योजना के माध्यम से सभी सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
दस लाख उद्यमी होंगे तैयार
महाराष्ट्र में कौशल जनगणना, उद्योगों की जरूरत के अनुसार कुशल मानव संसाधन तैयार करने का आश्वासन भाजपा ने दिया है। साथ ही हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज आकांक्षा केंद्र स्थापित कर दस लाख उद्यमी तैयार करने का भी यह घोषणा पत्र देता है।
पिछड़े वर्गों को प्रतिवृत्ति छूट
ओबीसी, एसईबीसी, ईसी और ईडब्ल्यूएस तथा वीजेएनटी छात्रों को शिक्षा और परीक्षा शुल्क से पूरी तरह प्रतिवृत्ति छूट देने का आश्वासन भी भाजपा ने दिया है।
युवा और वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान
पार्टी ने युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद युवा स्वास्थ्य कार्ड और वार्षिक स्वास्थ्य जांच, महाराष्ट्र के गौरवशाली किलों का संरक्षण और संरक्षण करने का आश्वासन भी दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्राथमिकता नीति, आधार सक्षम सेवा तथा सरकारी अस्पतालों में स्वतंत्र बाह्य रोगी सेवा देने का आश्वासन यह घोषणा पत्र देता है।
धर्मांतरण पर रोक
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने और धोखाधड़ी वाले धर्मांतरण पर रोक लगाने का आश्वासन भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दिया है। साथ ही आधुनिक तकनीक की सहायता से मानव और वन्यजीव संघर्ष को टालने और वन्य प्राणियों से होने वाली जीवन हानि को रोकने का आश्वासन भी इस घोषणा पत्र में दिया गया है। कुल मिलाकर महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, दलितों जैसे सभी के कल्याण का विचार इस घोषणा पत्र में किया गया है।