महाराष्ट्र के अमरावती स्थित एक विश्वविद्यालय के परिसर में भटक कर आए तेंदुए के बच्चे को वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षित रूप से बचा लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वह अपनी मां से बिछड़ कर यहां आ गया था। वन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार तड़के शावक को उसकी मां से मिलवा दिया गया। उन्होंने बताया कि मादा तेंदुआ संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के पास स्थित एक झील में पानी पीने आती थी।
इसी दौरान शावक अपनी मां से बिछड़ गया था और वह विश्वविद्यालय के परिसर में आ गया था। अधिकारी ने बताया कि शावक को मंगलवार दोपहर को बचा लिया गया और बाद में उसे उसकी मां से मिलवा दिया गया।