महाराष्ट्र के गडचिरौली जिले में 18 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सदस्यों की पहचान भामरागढ़ स्थानीय संगठन दस्ते (एलओएस) की डिवीजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) महिला नक्सली कांता उर्फ ​​कंटक्का उर्फ ​​​​मंडी गालू पल्लो (56) और सुरेश उर्फ ​​वारलू इरपा मज्जी (30) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पल्लो, भामरागढ़ के गुडंजूर का निवासी है और मज्जी भी भामरागढ़ एलओएस का सदस्य था। माओवादी विचारधारा से मोहभंग के बाद उन्होंने गडचिरौली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सामने हथियार डाल दिए।’’

अधिकारी ने बताया कि कांता 1993 में मद्देड एलओएस नियुक्त हुई और 2008 में वह डीवीसीएम के रूप में काम करने लगी।वह 2015 तक टिपागड, चटगांव और कासनसूर एलओएस में क्रांतिकारी महिला संगठन के साथ भी रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights