भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि महाराष्ट्र के साथ उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश समेत समूचे देश में बीआरएस का विस्तार किया जाएगा। पार्टी अब की बार किसान सरकार के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। तेलंगाना के विकास मॉडल को देखने के लिए कई राज्यों के लोग तेलंगाना का दौरा करेंगे, इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।
केसीआर ने शनिवार को हैदराबाद के तेलंगाना भवन में महाराष्ट्र के सोलापुर व नागपुर के तीन सौ से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता प्रदान करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में मौजूदा राजनीति पदों के पीछे चल रही है। कई नेता अपनी-अपनी पार्टियों को तोड़कर पदों के लिए इस पार्टी से उस पार्टी और उस पार्टी से इस पार्टी में छलांग लगा रहे हैं। महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उसे देश की जनता देख रही है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना और महाराष्ट्र के बीच ‘रोटी बेटी’ का संबंध है। दोनों राज्यों के लोगों के बीच सामाजिक बंधन व सांस्कृतिक समानता है। दोनों राज्य एक हजार किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। बीआरएस पार्टी इस तरह के जुड़ाव के साथ महाराष्ट्र से लेकर पूरे देश में विस्तार कर रही है।
इससे पहले उन्होंने सोलापुर नगर निगम के पार्षद नागेश वाल्याल, जुगनबॉय अंबेवाले, संतोष भोसले, पूर्व पार्षद राजेश्वरी चव्हाण, भास्कर मार्गल व सचिन सोनटक्के, भाजपा उद्योग अघाड़ी के अध्यक्ष जयंत होलेपाटिल समेत कई लोगों को पार्टी की सदस्यता प्रदान की।