गागलहेड़ी/सहारनपुर। आज बुधवार को महाराजा अग्रसेन चौक गागलहेड़ी चौक पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में युग प्रवर्तक महाराज अग्रसेन जी की पूजा अर्चना की गई। और महाराज जी के बताए हुए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रवाल जाति के पितामह थे । इनका जन्म अश्विनी शुक्ला प्रतिपदा को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 34 सी पीढ़ी में सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल के प्रताप नगर के महाराजा वल्लभ सेन के घर में द्वापर के अंतिम काल और कलयुग के प्रारंभ में आज से लगभग 5187 वर्ष पूर्व हुआ था । उन्होंने अपना सारा जीवन त्याग तपस्या प्रेम भाईचारा व मर्यादाओं में समर्पित कर दिया। हमें उनके जीवन से सीख लेते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज गर्ग ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन समाज की एकजुटता पर विशेष ध्यान दे रहा है। सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम के अलावा भी सामाजिक चेतना के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले के हर कस्बे गांव में संगठन का विस्तार कर अधिक से अधिक वैश्य बंधुओ को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर रामकुमार गुप्ता जी टेंट वालों को समाज सेवा हेतु एवं शिक्षक अशोक गुप्ता जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गागालेडी के अध्यक्ष पंकज सिंघल, सरसावा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, सीनियर सिटीजन एवं संरक्षक बृजभूषण गुप्ता, आयुष गुप्ता मास्टर धर्मपाल गुप्ता, पंकज गुप्ता, महेश गुप्ता, उज्जवल गुप्ता विपिन गुप्ता राजीव गुप्ता मौजूद रहे।