गागलेहडी /युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन चौक गागलेहडी पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में महाराज जी की पूजा अर्चना की गई और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर सिटीजन वेलफेयर के कोषाध्यक्ष श्री ब्रजमोहन सिंघल ने कहा कि आजकल अच्छे संस्कारों की अनदेखी से समाज में अनेकों विसंगतियां फैल रही हैं पांच संकल्प1 ब्रह्म मुहूर्त में जागरण और मात पिता गुरु चरण वंदन 2 नित्य योगाभ्यास व्यायाम व सात्विक आहार3 अपनी आस्था अनुसार ईश्वर उपासना 4 नित्य स्वाध्याय 5 नशा व दहेज आदि व्यसनोंसे बचना ll यह हमारे ऐसे संस्कार हैं जिन का महत्व आप सभी जानते हैं इन संस्कारों ने हमेशा शक्ति प्रदान की है जहां ये संस्कार हैं वह परिवार राष्ट्र मजबूत है ll जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत हमेशा समाज के लिए समर्पण भावना से एक एक दूसरे सहयोग की भावना एवं राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से किये गए कार्य देश हित एवं समाजहित में है l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज गर्ग ने कहा कि अखिल भारतीय महासम्मेलन समाज हित में बेहतर से बेहतर करने का प्रयास कर रहा है उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक जुड़ने एवं संगठन को मजबूत करने पर बल दिया कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष सहारनपुर बृजेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी वत्सल गुप्ता गागालेडी अध्यक्ष पंकज सिंघल आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्री पुनीत सिंघल ने किया कार्यक्रम में राम कुमार गुप्ता नागेंद्र गुप्ता शुभम गुप्ता राजीव गुप्ता अमित कंसल आयुष गुप्ता के साथ-साथ वैश्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights