महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सपा मुखिया अखिलेश लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं। अब उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि महाकुंभ में लापता लोगों की सूची सरकार जारी करे। मीडिया को भी सरकार को जगाना चाहिए था. सिर्फ ये कहना कि वीआईपी की वजह से दुर्घटना हुई ये दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार खुद कार्ड बांट रही थी, जबकि कभी भी कार्ड नहीं दिया जाता है।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया कहा है कि महाकुंभ में जिन लोगों के अपने बिछड़ गये हैं, सूचना के अभाव में उनके अंदर ये आशंका जन्म ले रही है कि कहीं उन्होंने अपने परिवार, परिजनों को हमेशा के लिए तो नहीं खो दिया ह। इस आशंका को दूर करने के लिए एक सरल उपाय ये है कि सरकार महाकुंभ हादसे में जीवन गँवानेवालों की सूची जारी कर दे। यदि मृतक चिन्हित नहीं हैं तो उनके वस्त्र-चित्रादि माध्यम से पहचान करायी जाए।