प्रयागराज: प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के बिना साल स्लीपर की खरीदारी करना लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-4 कुंभ मेला के अधिशासी अभियंता डीके सिंह को बहुत भारी पड़ा। उन्हें नियमों को ताक पर रख कर मनमानी के आरोप में निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि बिना प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के ही डीके सिंह ने अरूणाचल प्रदेश वन निगम लिमिटेड ईटानगर के पक्ष में कार्यादेश जारी कर दिया था। इस मामले की जांच मुख्य अभियंता भवन लोक निर्माण विभाग लखनऊ को सौंपी गई है।
महाकुंभ में 30 पीपा पुल का निर्माण होना है। इन पुलों के निर्माण में उपयोग होने वाले साल स्लीपर खरीदने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी निर्माण खंड-4 की थी। आरोप है कि अधिशासी अभियंता डीके सिंह ने मनमानी करते हुए अपने चहेते फर्म को लगभग 125 करोड़ रूपए के बजट में साल स्लीपर की आपूर्ति का आर्डर जारी कर दिया था। अन्य फर्मों ने इसकी शिकायत कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद से की थी। जिसके बाद शासन से बड़ी कार्रवाई की गई।