महराजगंज में शनिवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हो गया, पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के चौपरिया नहर के पास घेराबंदी की, बदमाशों ने देखते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनो तरफ से हुई फायरिंग में एक चोर के पैर में गोली लगी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घायल आरोपी की पहचान शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र का रहने वाला है।पुलिस ने आरोपियों के पास से दो किलो चांदी, दस ग्राम सोना और पांच हजार रुपये की नकदी बरामद की है। महराजगंज के परतावल क्षेत्र में बीते दिनों हाजी हाजी ज्वेलर्स से चोरों ने 10 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी।घटना की जानकारी पर एसपी सोमेन्द्र मीणा ने इसे गंभीरता से लेते हुए चोरी के वर्क आउट के लिए कई टीम लगाए थे। मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह मुठभेड़ में चोरों को गिरफ्तार किया गया।