बिजबेहरा-श्रीगुफ़वारा निर्वाचन क्षेत्र लंबे समय से महबूबा मुफ्ती के परिवार का गढ़ रहा है लेकिन इस बार के चुाव में नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने इसी सीट से अपने दिग्गज नेता बशीर वीरी को चुनाव मैदान में उतारा है। इल्तिजा का बशीर वीरी से कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
कश्मीर के बिजबेहरा-श्रीगुफवारा विधानसभा सीट के लिए 18 सितंबर को चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान होगा।
बता दें पीडीपी इस सीट को सुरक्षित करने के लिए जी जान से जुटी हुई है जिस पर मुफ़्ती परिवार की दो पीढ़ियां काबिज हैं। हालांकि इल्तिजा ने इस क्षेत्र में ज़्यादा समय नहीं बिताया है लेकिन पीडीपी के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली सीट से इल्तिजा की जीत की पार्टी को पूरी उम्मीद है।
पीडीपी के युवा नेता नजमुस साकिब ने कहा, “हम जानते हैं कि यह एक कठिन लड़ाई है, लेकिन यहां के मतदाता हमारे विकास कार्यों के लिए वोट देंगे।” बिजबेहरा कस्बे के मूल निवासी साकिब ने भी ये माना शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाके पारंपरिक रूप से पीडीपी के गढ़ हैं।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में हार के बावजूद पीडीपी इस विधानसभा क्षेत्र में आगे रही। पार्टी को 20,792 वोट मिले, जबकि एनसी को 17,698 वोट मिले। यह ऐतिहासिक समर्थन पीडीपी को आगामी चुनावों के लिए उम्मीद देता है।
1996 से पीडीपी लगातार बिजबेहरा-श्रीगुफवारा विधानसभा चुनाव जीतती रही है। हालांकि, पिछले एक दशक में एनसी ने बढ़त हासिल की है लेकिन नेशन कान्फ्रेंस ने जिन बशीर अहमद वीरी को अपना उम्मीदवार बनाया है वो लगातार दो चुनाव हार चुके हैं। फिर भी उनके समर्थकों का मानना है कि पीडीपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर इस साल हालात बदल सकती है। वीरी ने 2014 के चुनाव के बाद पीडीपी के भाजपा के साथ गठबंधन पर टिप्पणी की, जिसे मतदाता याद रखेंगे।