उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला तहसील के महबूबपुर गांव में मस्जिद से ईंट उठाने को लेकर हुए पथराव के मामले में पुलिस एक्शन मूड में है. दोनों समुदाय की तरफ से 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं, पथराव का वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

दरअसल बरेली तहसील के आंवला के गांव महमूदपुर में गुरुवार को धर्मस्थल के पास ईंद उठाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एक पक्ष के नेपाल की ओर से नौ और दूसरे समुदाय के 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

इस बीच, बरेली के एडीजी पीसी मीणा ने थाने में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और कहा कि किसी कीमत पर दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस ने दोनों समुदाय के 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस अब एक्शन मूड में दिखाई दे रही है.

पुलिस आरोपियों के घर जाकर दबिश दे रही है. वहीं, आरोपी घरों से फरार हैं. गांव में पीएसी को तैनात कर दिया गया है. बरेली के एडीजी पीसी मीणा ने थाने में जाकर पूरी घटना की जानकारी ली और दोषियों को इसी तरह बक्शा नहीं जाए. उन्होंने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.

बता दें कि पुलिस ने अभी तक दोनों समुदाय की 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं, पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के सिद्धीक अतीक, रहमान शाह, इमाम शाह, नवाब शाह, अशरफ अमर अली, मुन्ने अली और हिंदू पक्ष के नेपाल रवि और विवेक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

उल्लेखनीय है कि महमूदपुर गांव की घटना को लेकर एडीजी पीसी मीणा देर रात 2:30 बजे आंवला थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली और ऐसी घटना दुबारा न हो इसको लेकर चेतावनी दी. थाने का निरीक्षण रजिस्टर भी चेक किया.

बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह से एक्शन के मूड में है और दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है और पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights