भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उन पर हिंदुओं के प्रति घृणा के कारण मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों को जानबूझकर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ”वह हिंदुओं से नफरत करती हैं।” भाजपा नेता बनर्जी के मुर्शिदाबाद न जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, जहां वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी।

पात्रा ने आरोप लगाया कि अगर मुस्लिम भाइयों के खिलाफ इस तरह के अत्याचार किए गए होते तो बनर्जी वहां आंदोलन कर रही होतीं और डेरा डाल रही होतीं। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि एनसीडब्ल्यू और एनएचआरसी मुर्शिदाबाद की जमीनी हकीकत पर राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंप रहे हैं। पश्चिम बंगाल के हिंदू बहुत ही भयावह स्थिति में हैं। यह कोई दंगा नहीं है, यह स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में और ममता बनर्जी के समर्थन से किया गया एक बहुत ही सुनियोजित कृत्य है। 

उन्होंने कहा कि हम एनआईए से जांच चाहते हैं ताकि सच्चाई सामने आए। यह जातीय सफाया है और बहुत ही सुनियोजित तरीके से चल रहा है। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के बयान पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है। यह देश के राष्ट्रपति का फैसला है और वे इस पर फैसला लेने के लिए पूरी तरह योग्य हैं। उन्होंने कहा कि उस दिन इस तरह की कई घटनाएं हुईं और इतना ही नहीं, हिंदुओं को बंदूक की नोक पर पकड़कर उनसे इस्लामी धार्मिक नारे लगवाए गए। राज्य के अन्य हिस्सों में रहने वाले अन्य हिंदुओं का यही भविष्य होगा, जो सोच रहे हैं कि यह समस्या मुर्शिदाबाद तक ही सीमित है। मैं कोलकाता के तथाकथित बुद्धिजीवियों से पूछना चाहता हूं कि वे कहां हैं। 

पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी। विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। हज़ारों लोग सुरक्षा की तलाश में अपने घरों से भाग गए। बाद में यह विरोध प्रदर्शन मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली सहित अन्य जिलों में फैल गया, जहां आगजनी, पथराव और सड़क अवरोध की घटनाएं सामने आईं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights