कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर सोमवार को कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है और राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) हिंसा भड़काने वालों के साथ खड़ी नहीं है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी दावा किया कि अगर यह हिंसा भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले राज्य में होती तो भाजपा हिंसा करने वालों के साथ खड़ी नजर आती। वल्लभ ने कहा, ‘‘कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है…हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।”