मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हवन के साथ प्रारंभ हुआ। प्रबंध समिति सदस्य ब्रजमोहन शर्मा, सुनीता शर्मा, भानुप्रताप अग्रवाल व नवागत प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश शर्मा ने संयुक्त रूप से माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदोपरांत पंडित शीतला प्रसाद शास्त्री ने हवन सम्पन्न कराया। ब्रजमोहन शर्मा तथा उनकी पत्नी सुनीता शर्मा हवन में मुख्य यजमान की भूमिका में रहे। हवन में विद्यालय के समस्त छात्रों एवं शिक्षकगणों ने आहुति दी। विद्यालय के नवीन शैक्षिक सत्र के शुभारंभ के अवसर पर छात्रों को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए नवागत प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय छात्रों के लिए केवल शिक्षा का केंद्र ही नही, अपितु एक संस्कार केंद्र भी है। हम सभी अपने राष्ट्र, समाज व परिवार को उन्नति के मार्ग पर ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी छात्र लक्ष्य बनाकर उसे पूर्ण करने का संकल्प लेते हुए प्रथम दिन से ही परिश्रम के साथ अध्ययन में जुट जाएं। प्रबंध समिति सदस्य भानुप्रताप अग्रवाल ने विद्यालय परिवार को नवीन शैक्षिक सत्र की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि सभी छात्र अपने मन वचन व कर्म को अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित करें। हमें संस्कारवान शिक्षा प्राप्त करके अपने राष्ट्र को समृद्धशाली बनाना है। प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश शर्मा ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ शिक्षक महेश कुमार ने छात्रों को आगामी शैक्षिक सत्र हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।