बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती आज मध्य प्रदेश में अपने दो दिवसीय दौरे पर जाएगी। जहां से मायावती पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आज से चुनावी सभा का आगाज करेंगी। मध्य प्रदेश में बसपा सुप्रीमो अशोकनगर जिले और निवाड़ी जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी और जनता को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होना है और मतदान की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है। इस चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी दल इस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहते है। इसी के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती आज मध्यप्रदेश जाएगी और जहां पर दो दिनों के लिए रुकेगी। मध्य प्रदेश में मायावती अपनी पार्टी एवं गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगी।
मायावती की पहली जनसभा अशोक नगर जिले में मुंगावली के जेल बिल्डिंग के पीछे स्थित रेशम क्रेंद मैदान में होगी। दूसरी चुनावी जनसभा निवाड़ी जिले में निवाड़ी क्षेत्र स्थित स्टेडियम ग्राउंड में दोपहर 12ः00 बजे होगी।