हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मधुमक्खियों के हमले के बाद एक किसान की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर आस-पास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल किसान को अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मामला जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के मुस्करा थाना क्षेत्र के गुंदेला गांव का है। यहां के रहने वाले 50 वर्षीय किसान रमाचरन नीलगाय और अन्ना जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए अपने खेतों में तार बाड़ी लगा रहा था। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने किसान रमाचरन पर हमला बोल दिया। हमला इतना खतरनाक था कि किसान खेतों में ही शोर मचाता हुआ गंभीर रूप से घायल होकर अचेत होकर गिर पड़ा। हजारों मधुमक्खियों का जहर किसान के शरीर में चला गया और कुछ देर में ही किसान ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। वहां मौजूद परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने किसान रमाचरन को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुस्करा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजन राजेश की मानें तो किसान रमाचरन खेती-किसानी एवं पशुपालन के जरिए अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। जब मधुमक्खियों ने उस पर हमला किया था, तब परिजन दूर काम कर रहे थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights