मुज़फ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे कोलाज मेकिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं से बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के कारण को बताया। बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसे बच्चों ने भरपूर इंजॉय किया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने बच्चों को बताया कि जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रकृति संरक्षण और पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक पौधा रोपित करने और पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संकल्प भी लिया।