मणिपुर में जिस तरह से पिछले कुछ महीनों से हिंसा जारी है उसके बाद ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भावुक अपील की है। चानू जोकि अभी अमेरिका में हैं और आगामी वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप और एशियन गेम्स की तैयारी कर रही हैं।

मीराबाई चानू ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी करके पीएम मोदी और अमित शाह से अपील की है कि मणिपुर में पहले जैसी शांति लाइए, यहां की प्रजा को बचा लीजिए। मीराबाई चानू के एस 1.10 मिनट के वीडियो को सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों लोग देख चुके हैं।

मीराबाई चानू ने वीडियो अपील करते हुए कहा मणिपुर में अभी चल रही लड़ाई को तीन महीने होने वाला है, अभी तक शांति नहीं आ पा रही है। इस लड़ाई की वजह से काफी खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं, छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। कई लोगों की जान जा चुकी है। बहुत सारे घर चल चुके हैं।

मीराबाई चानू ने कहा कि मणिपुर में मेरा घर है, फिलहाल मैं अभी यूएसए में हूं, आने वाली हूं। वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स के लिए तैयारी कर रही हूं। मैं मणिपुर में नहीं हूं, फिर भी सोचती हूं, देखती हूं, कब खत्म होगी ये लड़ाई।

मैं प्रधानमंत्री जी से और गृहमंत्री जी से अपील करना चाहूंगी, जो लड़ाई चल रही है उसे जल्दी से जल्दी ठीक करिए। मणिपुर की सभी प्रजा को बचा लीजिए और मणिपुर में पहले जैसी शांति को लाइए।

बता दें कि मणिपुर में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने मेडल वापस कर दिए हैं। उनका कहना है जबतक प्रदेश में शांति स्थापित नहीं होती, हम अपना मेडल वापस नहीं लेंगे। इसमे पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी ओइनाम बेमबेम देवी, वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी, बॉक्सर सरिता देवी और एल इबोमचा सिंह शामिल हैं।

ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर वीडियो शेयर किया था और पीएम मोदी से अपील की थी कि प्रदेश में हिंसा को जल्द से जल्द रोका जाए।

I request Hon’ble Prime Minister @narendramodi_in sir and Home Minister @AmitShah sir to kindly help and save our state Manipur. 🙏🙏 pic.twitter.com/zRbltnjKl8

— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 17, 2023

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights