सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान मणिपुर के काकचिंग जिले से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले के चैरेल खुनौ पहाड़ी की तलहटी से एक असॉल्ट राइफल, 9 एमएम की एक पिस्तौल, एक आईईडी, दो हथगोले, एक धुआं बम, आंसू गैस का एक गोला, एक डेटोनेटर जब्त किया गया।
इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि मणिपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को इंफाल क्षेत्र में जबरन वसूली में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति ‘वालंटियर्स वेलफेयर फंड’ नामक संगठन के सदस्य हैं और उन्हें इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद तेरा इलाके से गिरफ्तार किया गया।