फर्रुखाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना को लेकर हमें पूरे विश्व की उलाहना झेलनी पड़ रही है।
अपनी पत्नी एवं पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के साथ फर्रुखाबाद पहुंचे सलमान खुर्शीद ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने के बाद शहर के मनिहारी मोहल्ले में एक कार्यकर्ता के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मणिपुर को लेकर हमें पूरे विश्व की उलाहना झेलना पड़ रही है। इस घटना को लोग भारत से जोड़कर देखने लगें तो देश की क्या छवि बनेगी। मैं दुनिया से कहना चाहता हूं कि भारत बुरा नहीं है, कुछ लोग बुरे हैं, जिन्हें सजा मिलनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसे लोगों को जरूर सजा मिलेगी।”
खुर्शीद ने कहा, “कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मणिपुर की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा है कि वह मौन क्यों है? प्रधानमंत्री को इस घटना पर सीधा बयान देना चाहिए और जो भी फैसले हों, उसके बारे में बताना चाहिए। इसके साथ ही मणिपुर पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए।”