आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बालियान की मकोका मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. दिल्ली पुलिस ने राउज ऐवन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि इस मामले में जांच के तार दूर तक जुड़े हैं. लिहाजा इस मामले में दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए कुछ और दिनों के अतिरिक्त समय की जरूरत है. 

मकोका मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बालियान के हिरासत की 90 दिनों की अवधि तीन मार्च को पूरी हो रही है. वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में यह कहा गया कि इस मामले में जांच के तार दूर तक जुड़े हैं. लिहाजा अभी जांच पूरी करने में अतिरिक्त समय की जरूरत है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की दलीलों को मानते हुए मकोका के मामले में गिरफ्तार नरेश बालियान के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 60 दिन का और अतिरिक्त समय दे दिया है. 

दिल्ली पुलिस इस मामले में कर रही है जांच
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उत्तम नगर से पूर्व विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 4 दिसंबर 2024 की रात को गिरफ्तार किया था. करीब एक साल पुराने कथित जबरन वसूली के मामले में नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें दिल्ली पुलिस नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में जांच कर रही है.

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान? 
कपिल सांगवान उर्फ नंदू एक कुख्यात गैंगस्टर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वह फिलहाल यूके में मौजूद है. कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. वहीं उसके खिलाफ 20 से ज्यादा गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं. हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में गैंगेस्टर कपिल सांगवान मास्टरमाइंड है. इतना ही नहीं कपिल सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है. 

जांच एजेंसी के मुताबिक, गैंगेस्टर नंदू पिछले पांच साल से यूके में मौजूद है. इसके पहले वह दिल्ली जेल में बंद था. कपिल सांगवान दिल्ली-एनसीआर में एक्सटॉर्शन करता है और टारगेट किलिंग करवाता है. साल 2023 में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी. दिल्ली पुलिस की टीम लगातर उसकी तलाश कर रही है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights