मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई रुका हुआ काम हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा, मान-सम्मान की भी प्राप्ति।

वृष: किसी बड़े व्यक्ति के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई लटकती चली आ रही समस्या अपने हल के करीब पहुंच सकती है।

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट्स, पेंट इत्यादि का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा।

सिंह: खर्चों का जोर मगर अधिकांश खर्च जायज ही होंगे, लेन-देन या लिखत-पढ़त के काम आंखें खोलकर निपटाने ठीक रहेंगे।

कन्या : सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।

तुला : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

वृश्चिक: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

धनु : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान अटैंटिव रह कर करें, दूसरों पर भरोसा करना किसी समय महंगा पड़ सकता है।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर भी मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।

कुम्भ : ध्यान रखें कि किसी मजबूत शत्रु के कारण आपकी मुश्किलें न बढ़ जाएं, मगर आम हालात पहले जैसे रहेंगे।

मीन: सितारा जोरदार, संतान के साॅफ्ट रुख पर भरोसा किया जा सकता है, स्कीमें-प्रोग्राम भी सिरे चढ़ सकते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights