मंसूरपुर। स्प्रिंग डेल्स स्कूल ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह पूर्वक हमारा वोट हमारा अधिकार है, आदि नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। रैली निकालने के दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों को रोक कर, उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए वोट के महत्व को बताया और लोगों से भी यही आग्रह किया कि वह भी आगे लोगों को मतदान हेतु जागरूक करें।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य तरुण चौधरी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को वोट के महत्व को समझतेे हुएआग्रह किया कि आप लोग स्वयं तो मतदान करें ही तथा अपने घर जाकर अपने माता-पिता को एवं परिजनों को लोकतंत्र की रक्षा, सुरक्षा के लिए मतदान अवश्य देने का अनुग्रह करें। इस कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार,आशीष बालियान रहे। इसी के साथ स्कूल कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार, विपिन राठी, अमित देशवाल, लव राजपूत, मनीष कुमार सीएस त्यागी, शुभम जैन आदि लोग मौजूद रहे।