प्रेमी युगल ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मन्सूरपुर पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए है।
मंसूरपुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी युवती ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह बालिग है और उसने अपने गांव के ही युवक से 24 सितंबर को आर्य समाज गाजियाबाद में शादी कर ली थी, लेकिन शादी से उसके परिवार के लोग खुश नहीं हैं। परिजनों ने मंसूरपुर थाने में पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिसमें विवेचक ने 164 सीआरपीसी के धारा के तहत बयान उसके बयान हो चुके हैं, जिसमें वह बता चुकी है कि उसने बिना किसी जोर दबाव के शादी की है। उसने बताया, शादी के बाद से परिजन उसे और उसके पति को लगातार हत्या की धमकी दे रहे है। पीड़िता की बात सुनने के बाद एसएसपी ने मंसूरपुर थाना पुलिस को जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।