मंगलूरु के तोटाबेंग्रे में 21 सितंबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को केरल के कोझिकोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 21 सितंबर को तोटाबेंग्रे समुद्र तट के पास 39 वर्षीय मुतु बसवराज वड्डर उर्फ़ मुदुकप्पा की अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
मृतक के भाई हनुमंत ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी थी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कथित हत्यारोपी धर्मराज सुवर्णा केरल के कोझिकोड में छिपा है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।