भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में सोमवार सुबह आग लग गई। घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। सबको वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि आग लगने की खबर सुनते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी। कुरवाई स्टेशन के पास उसके C14 कोच से धुंआ निकलता देखा गया। कुछ ही देर बाद उसमें आग लग गई।

आग की खबर मिलते ही ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोकी और सभी गेट खोल दिए। जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। घटना में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

मामले में रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन सुबह 5.40 पर भोपाल से रवाना हुई थी, जबकि सुबह 7.10 पर ये घटना हुई। इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग बैट्री में लगी थी। हालांकि वो ज्यादा नहीं फैली।

मामले में एक यात्री ने बताया कि उनकी सीट C-14 कोच में थी। तभी कोच के नीचे से आग धधकने की खबर लगी। जिससे सारे यात्री गेट की ओर भागे। जैसे ही ट्रेन रुकी, सभी ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। नीचे उतरने पर उन्होंने देखा की बैटरी में आग लगी थी।

Vande Bharat train from Bhopal to Delhi catches fire today morning at around 7:15am. Was on board but by God’s grace everyone is safe!#VandeBharatExpress #traincatchesfire pic.twitter.com/8k5uHDn7lT

— Nupur Singh (@NupurSiingh) July 17, 2023

आपको बता दें कि अभी हफ्तेभर पहले फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लग गई थी। ये हादसा तेलंगाना के बोम्मनापल्ली के पास हुआ। हालांकि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ था, लेकिन ट्रेन के तीन डिब्बे पूरी तरह से बर्बाद हो गए। बाद में रेलवे ने दूसरी ट्रेन की व्यवस्था की और यात्रियों को आगे भेजा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights