शुगर मिलों के नए पेराई सत्र प्रारंभ करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। कुछ शुगर मिलों ने पहले निर्धारित की गई पेराई सत्र की तिथि में दो से तीन आगे बढ़ाई है। इसके चलते भैसाना शुगर मिल एवं मोरना शुगर मिल 27 के बजाय 29 अक्टूबर से चलेगा, हालांकि भैसाना शुगर मिल ने 27 तारीख से सेंटरों पर गन्ने की बिक्री प्रारंभ करने को इंडेट जारी कर दिया है। जबकि 29 तारीख से शुगर मिल चलने के साथ ही गेट पर गन्ना तौल का भी इंडेट जारी कर दिया गया है।
जनपद की सभी आठ शुगर मिले अक्टूबर माह के अंत तक चल चलाने का कार्यक्रम दिया है, लेकिन कुछ शुगर मिले अब अक्टूबर के अंत तक पेराई सत्र का उदघाटन आदि की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सही एवं सामान्य रूप से शुगर मिले नवंबर के प्रथम सप्ताह तक ही सुचारु होगी। भसाना शुगर मिल 27 अक्टूबर को गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल प्रारंभ कर देगा। 27 अक्टूबर को शुगर मिल ने सेंटरों के लिए 11 हजार कुंतल का इंडेट जारी किया। शुगर मिल के महाप्रबंधक शिव कुमार त्यागी ने बताया कि 28 तारीख को सेंटरों के लिए 21 हजार कुंतल एवं 29 तारीख को सेंटरों के लिए 31 हजार व शुगर मिल गेट के लिए 51 हजार कुंतल का इंडेट जारी किया गया है। सुचारू रूप से शुगर मिल 29 अक्टूबर से चालू होगी। उद्घाटन आदि 27 अक्टूबर में किया जायेगा। इसी तरह से मोरना शुगर मिल भी 29 अक्टूबर को चलेगी। सीसीओ अंकित कुमार ने बताया कि इंडेट जारी करने की तैयारी है। शुगर मिल 29 अक्टूबर को चलेगी। इस तरह अन्य शुगर मिलों ने 31 अक्टूबर तक की डेट दी है। उक्त डेट में उदघाटन की प्रक्रिया पूरी कर सुचारु रूप से मिले नवंबर प्रथम सप्ताह में चलेगी।
केवल भसाना शुगर मिल पर है 160 करोड़ बकाया
जनपद में सबसे पहले चलने वाली भसाना शुगर मिल पर ही किसानों के गन्ने का बकाया है। अन्य सभी सात शुगर मिले अपना शत प्रतिशत भुगतान कर चुकी है। भसाना शुगर मिल 160 करोड़ रुपये बकाया है। इसको लेकर भाकियू ने अभी एक दिन पहले ही एसएसपी कार्यालय पर पंचायत कर धरना दिया था। इसको लेकर डीएम ने पांच नवंबर तक अधिकांश भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।