उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए का आतंक कम भी नहीं हुआ और सुल्तानपुर में सियार का आतंक शुरू हो गया। यहां एक सियार दुधमुंही बच्ची को आधी रात को मां की चारपाई से घसीट ले गया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज पर जब माता-पिता बच्ची की तरफ दौड़े तो सियार भाग गया। आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा कोड़रिया गांव के मोनू की पत्नी अनवरी और दो माह की बच्ची काजल चारपाई पर सो रही थीं। पास में दूसरे चारपाई पर बच्ची का पिता मोनू सो रहा था। आधी रात को सियार काजल को चारपाई से खींच कर 60 मीटर दूर तक ले गया। इस दौरान सियार के आने की आहट किसी को नहीं हुई।
बच्ची के रोने की चीख सुनकर मां की आंख खुली। देखा तो बच्ची बगल में नहीं थी। थोड़ी दूर से उसकी आवाज सुनाई दे रही थी। इसके बाद मां और पिता दोनों बच्ची की तरफ दौडे़। वहां देखा तो सियार बच्ची को नोच रहा था, जो उन्हें देखकर भाग गया। परिजन बच्ची को तुरंत लेकर सीएचसी मोतीपुर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर सुबह एसडीएम जयसिंहपुर संतोष ओझा, डीएफओ अमित सिंह समेत अन्य ने जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर तरुण पटेल ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने में जुट गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights