यूपी के बहराइच जिले में वन्य जीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेंदुआ के बाद अब भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। बीते करीब 40 दिनों के भीतर भेड़ियों ने सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया।भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की वन विभाग की टीम के साथ जिले के 16 अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। लेकिन वन विभाग की टीम को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है।बहराइच जिले के सदर रेंज में बीते करीब डेढ़ माह से भेड़िये आतंक मचाए हुए हैं। अब तक 7 लोगों की भेड़िए के हमले में मौत हो चुकी है। जिसमें कुछ मासूम बच्चे भी शामिल हैं। जिले के हरदी थाना क्षेत्र के करीब 30 गांव में भेड़िए का आतंक लगातार जारी है। भेड़िया किसी न किसी गांव में हमला कर मासूम बच्चों को अपना निवाला बना रहे। भेड़िया को पकड़ने में जब बहराइच वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली तो श्रावस्ती जिले के वन कर्मियों को सहयोग में लगाया गया है। भेड़िए के हमले में जहां छोटे-बड़े लोग घायल हो रहे हैं। वही मासूम बच्चों की जान जा रही है। भेड़िए के लगातार हो रहे हमले को देखते हुए बाराबंकी और लखनऊ वन विभाग की टीम लगाई गई है। बहराइच में डीएफओ रहे आकाशदीप बधावन को भी बाराबंकी से बुलाया है। डीएम ने 16 अधिकारियों की लगाई ड्यूटीबहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 16 अधिकारियों की अलग से टीम निगरानी के लिए लगाया है। यह सभी अधिकारी शिफ्ट वाइज दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं।