हाथरस हादसे से सुर्खियों में आए भोले बाबा के बाद अब एक नए बाबा का नाम सामने आया है। यह बाबा हरि ओम महाराज के नाम से जाने जाते हैं और कानपुर देहात से ताल्लुक रखते हैं। बाबा का दावा है कि अमृत पानी से वह बीमारी से लेकर भूत-प्रेत तक सब भगा सकते हैं।
दरअसल, बाबा हरि ओम महाराज देवराहट थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा गांव में बने शक्ति पीठ में बैठते हैं। यह बाबा वहां आए भक्तों से 20 रुपए लेते हैं और एक बोतल में फूंकते हैं, जिसे अमृत पानी का नाम दिया गया है। दावा किया जाता है कि अमृत पानी पीने से बड़ी से बड़ी बीमारी भाग जाती है। इसके साथ ही, अगर कोई व्यक्ति भूत-प्रेत के चपेट में है तो वह ठीक हो जाता है।