उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी धौरहरा पहुंचाया।

यह हादसा लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में ढखेरवा-धौरहरा रोड पर लालजीपुरवा के पास हुआ। जहां पर रविवार शाम करीब सात बजे ढखेरवा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। धौरहरा के देवमुनिया में रहने वाला छोटू साहनी घाघरा घाट जरवल रोड निवासी जयहिंद, उसकी पत्नी अंजली उर्फ किरन और टीकादासपुरवा निवासी विजयराज के साथ बाइक से धौरहरा की ओर से जा रहा था। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। छोटू के गंभीर रूप से घायल होने की वजह से अन्य जानकारियां नहीं मिल पा रही थी। पुलिस, अन्य माध्यमों जांच-पड़ताल में जुटी है। मृतकों की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में कथित रूप से आपसी विवाद को लेकर एक युवा दम्पति ने अनपरा विद्युत परियोजना के गरम पानी के नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज गांव के निवासी दिलीप (21) और उसकी पत्नी धनवंती (18) के बीच गत शनिवार को कहासुनी हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे नाराज़ होकर धनवंती देर शाम अनपरा परियोजना से निकलने वाले गरम पानी के नाले में कूद गयी और दिलीप भी उसके पीछे पानी में कूद पड़ा और दोनों की डूबने से मौत हो गयी। यह नाला बाद में रिहंद जलाशय में मिलता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights