झारखंड के दुमका जिले में एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत दासरईडीह गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि सभी लोग बीते शनिवार को वीकेंड पर नववर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने के लिए मसानजोर डैम गए थे। शाम को वापिस लौटने के दौरान घने कोहरे में इनकी टेंपो की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि 4 अन्य का इलाज जारी है। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों में कड़हलबिल निवासी संजय साह (55), उनकी पत्नी पूनम देवी (45), बेटी मुस्कान (22) और ऑटो चालक बिट्टू शामिल हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक जिस ट्रक के साथ हादसा हुआ है, वह धान से लदा हुआ था और पश्चिम बंगाल जा रहा था। मुफस्सिल थाने के प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक भागने में सफल रहा जिसके चलते चालक की तलाश जारी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights