मिर्जापुर जिले में होली के त्योहार के मौके पर भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जान गई है। यह हादसा राष्टीय राजमार्ग-7 पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के समोगरा गांव के पास हुआ।हादसे में एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद चारों युवकों की जान चली गई। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में लिया है और जांच शुरू की है।
हादसे में मृतकों के नाम राकेश सिंह, विकास प्रजापति, राजेश प्रजापति, और सोनू प्रजापति हैं। पुलिस का कहना है कि सड़क पर मोटरसाइकिल रॉन्ग साइड से आ रही थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।